भारत और आसियान के मध्य समुद्री क्षेत्र में सहयोग

ASEAN, India to deepen strategic partnership
प्रश्न-11-12 अप्रैल, 2019 के मध्य नई दिल्ली में संपन्न 21वीं आसियान भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की संपन्न बैठक में किस शिखर सम्मेलन में निर्धारित किए गए समुद्री सहयोग को और अधिक प्रगाढ़ करने पर सहमति व्यक्त की गई?
(a) आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन, 2018
(b) आसियान-भारत स्मारक शिखर एम्मेलन 2017
(c) आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन-2016
(d) आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 11-12 अप्रैल, 2019 के मध्य 21 वीं आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों (एसओएम) की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारत और आसियान में समुद्री क्षेत्र में सहयोग और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की।
  • बैठक के दौरान आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने रणनीतिक साझेदारी और इसकी भविष्य की रूपरेखा के संदर्भ में समीक्षा की।
  • उन्होंने तीन स्तंभों राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक के तहत प्रगति का आकलन किया।
  • एसओएम नेताओं ने आसियान और भारत के हित के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • उन्होंने आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन-2018 में निर्धारित किए गए समुद्री सहयोग को और अधिक प्रगाढ़ करने पर सहमति व्यक्त की।
  • इस संदर्भ में उन्होंने ब्लू इकोनॉमी के उप-क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने सहित विभिन्न प्रकार के उपाय करने का प्रस्ताव रखा।
  • बैठक में अपने सभी रूपों में आसियान-भारत को कनेक्टिविटी प्रदान करने का निर्णय किया गया।
  • दोनों पक्षों ने वित्तीय मामलों पर सहयोग को और अधिक बढ़ावा देने के साथ ही अभियान सचिवालय के समग्र सुदृढ़ीकरण के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया।
  • उर्जा और संसाधन केंद्र (TERI-Energy and Resources Institute) और ऊर्जा के लिए आसियान केंद्र (ACE-ASEAN Centure for Energy) इस परियोजना के लिए सह-भागीदार होंगे।
  • शांति, प्रगति और साझा समृद्धि के लिए आसियान-भारत साझेदारी को कार्य योजना (2016-20) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://asean.org/asean-india-deepen-strategic-partnership/

https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31216/21st+ASEANIndia+Senior+Officials+Meeting