भारत-डेनमार्क में समझौता

Agreement between India-Denmark
प्रश्न-15 अप्रैल, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और डेनमार्क के बीच किस क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग पर समझौते को मंजूरी प्रदान की?
(a) विद्युत ऊर्जा
(b) नवीकरणीय ऊर्जा
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) कृषि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 अप्रैल, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और डेनमार्क के ऊर्जा, उपयोग एवं जलवायु मंत्रालय के बीच अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग पर समझौते को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने भारत में ‘इंडो-डेनिस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिन्यूअबल एनर्जी’ की स्थापना हेतु एक आशय पत्र (Letter of Intent) को मंजूरी प्रदान की।
  • यह समझौता मार्च, 2019 में नई दिल्ली में हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इस सहयोग समझौते का उद्देश्य अपतटीय पवन ऊर्जा पर विशेष ध्यान के साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा में इंडो-डेनिश सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन के मूल्यांकन पर काम करेगा।
  • यह तटवर्ती और अपतटीय पवन पर फोकस करेगा।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.indiaenvironmentportal.org.in/content/463128/agreement-between-india-denmark-on-renewable-energy-approved-by-cabinet/

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1570597

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/cabinet-approves-renewable-energy-pact-between-india-and-denmark/68887480