भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला 2018-19

india australia odi series 2018 19

प्रश्न-18 जनवरी, 2019 को संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला 2018-19 में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) शॉन मार्श
(b) यजुवेंद्र चहल
(c) महेंद्र सिंह धौनी
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12-18 जनवरी, 2019 के मध्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित कर कर यह शृंखला जीत लिया।
  • भारत के महेंद्र सिंह धौनी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने सर्वाधिक रन (224 रन) बनाए।
  • सर्वाधिक विकेट (8 विकेट) भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने प्राप्त किए।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।
  • अंतिम एकदिवसीय मैच में यजुवेंद्र चहल ने 6 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच थे।
  • 12 जनवरी को पहला वनडे जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वीं जीत हासिल करने वाली विश्व की पहली क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया बनी।
  • इस शृंखला में दो भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और विजय शंकर ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया।
  • इस शृंखला में धौनी वनडे में 10000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने।
  • भारत ने 4 टेस्ट मैचों की शृंखला 2-1 से जीती।
  • टेस्ट श्रृंखला में भारत के चेतेश्वर पुजारा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • 2 टी-20 मैचों की शृंखला 1-1 से बराबरी पर रही।
  • भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टेस्ट शृंखला और द्विपक्षीय शृंखला जीती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=12385;type=series

http://www.bcci.tv/australia-v-India-2018-19/results

https://m.cricbuzz.com/cricket-schedule/series/2699/india-tour-of-australia-2018-19