भारत-इंग्लैंड महिला एकदिवसीय शृंखला, 2018

प्रश्न-हाल ही में नागपुर में संपन्न भारत-इंग्लैंड महिला एकदिवसीय शृंखला, 2018 की ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) सोफी इक्लेस्टोन
(b) मिताली राज
(c) स्मृति मंधाना
(d) ऐमी जोन्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत एवं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के मध्य 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला नागपुर, महाराष्ट्र में संपन्न। (3-12 अप्रैल, 2018)
  • स्थल-विदर्भ क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर।
  • भारत ने एकदिवसीय मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-स्मृति मंधाना (भारत), शृंखला में सर्वाधिक 181 रन।
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक विकेट’-सोफी इक्लेस्टोन (इंग्लैंड), कुल 8 विकेट।
  • शृंखला का पहला मैच भारतीय कप्तान मिताली राज का 192वां मैच था और इसी के साथ वह सर्वाधिक महिला एकदिवसीय मैच खेलने वाली क्रिकेटर बन गईं।
  • उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स (191 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • शृंखला के तीसरे मैच में मिताली राज ने अपना 50वां अर्द्धशतक (नाबाद 74 रन) पूरा किया।
  • साथ ही मिताली ने अपना 56वां फिफ्टी प्लस (50 से ज्यादा रन जिसमें 50 अर्द्धशतक तथा 6 शतक शामिल हैं।) स्कोर बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
  • इस मामले में भी उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स (55 फिफ्टी प्लस) का ही रिकॉर्ड तोड़ा।
  • शृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड की कप्तानी अन्या श्रुबसोले ने तथा शेष दो मैचों की कप्तानी नियमित कप्तान हीथर नाइट ने की जबकि भारत की कप्तान मिताली राज रहीं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1131229.html
http://www.espncricinfo.com/series/18534/scorecard/1131778/india-women-vs-england-women-3rd-odi/
http://www.espncricinfo.com/series/18534/report/1131778/india-women-vs-england-women-3rd-odi-eng-w-india-2017-18