वैज्ञानिक क्लाउड मंच

प्रश्न-हाल ही में चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा वैज्ञानिकों के लिए लांच किया गया है-
(a) एक उन्नत डाटा उपग्रह
(b) एक प्रोफेशनल मंच
(c) एक उन्नत वैज्ञानिक क्लाउड मंच
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को चीन की चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज ने वैज्ञानिकों के लिए एक महत्वपूर्ण उन्नत वैज्ञानिक क्लाउड मंच (Scientific Cloud Platforms) लांच किया।
  • यह मंच अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने हेतु वैज्ञानिकों को सुलभ, सटीक और सुरक्षित डेटा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
  • चीन सांइस एंड टेक्नोलॉजी मंच अकादमी के अनुसंधान संस्थानों, प्रमुख वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों, कई शीर्ष चीनी विश्वविद्यालयों और निजी नवाचार केंद्रों से डेटा प्राप्त करता है।
  • चाइनीज साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्लाउड चीनी विज्ञान अकादमी के कंप्यूटर नेटवर्क सूचना केंद्र द्वारा विकसित किया गया है।
  • अनुप्रयोगों को 5 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है-डेटा संसाधन, कृत्रिम बुद्धि (एआई) और सुपर कंप्यूटर के साथ क्लाउड कंप्यूटिंग, अनुसंधान सॉफ्टवेयर समर्थन, अनुसंधान समुदाय नेटवर्क तथा विदेशी वैज्ञानिकों और मंच के लिए पहुंच।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/china-launches-cloud-platform-for-its-scientists-118041300640_1.html
http://www.xinhuanet.com/english/2018-04/13/c_137108461.htm
http://www.chinadaily.com.cn/a/201804/13/WS5acfe8b0a3105cdcf6517fb0.html