मध्य प्रदेश में मिष्ठान एवं नमकीन क्लस्टर स्थापना

प्रश्न-मध्य प्रदेश में नमकीन एवं मिष्ठान क्लस्टर तथा नमकीन क्लस्टर क्रमशः कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) जबलपुर, सतना
(b) जबलपुर, रतलाम
(c) रतलाम, इन्दौर
(d) इन्दौर, सतना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2018 को मध्य प्रदेश सरकार ने रतलाम शहर में नमकीन क्लस्टर (समूह) की स्थापना हेतु 22 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि की मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • यह क्लस्टर केंद्र सरकार की एमएसई-सीडीपी योजना के अंतर्गत निर्मित किया जा रहा है।
  • इस योजना में शहर की नमकीन निर्माण इकाईयों को व्यवस्थित रूप से बसाया जा रहा है।
  • रतलाम का नमकीन देश भर में प्रसिद्ध है।
  • केंद्र सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की योजना के तहत जबलपुर में नमकीन एवं मिष्ठान क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है।
  • इसके लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम द्वारा जबलपुर में पॉवरलूम क्लस्टर विकसित करने की योजना भी क्रियान्वित की जा रही है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/mp-to-set-up-rs-22-cr-namkeen-snacks-cluster-in-ratlam-118041200791_1.html
http://www.freepressjournal.in/business/mp-to-get-namkeen-with-snacks-cluster-in-ratlam/1256754
http://knnindia.co.in/news/newsdetails/state/madhya-pradesh-government-sanctions-rs-2275-crore-for-namkeen-clusters-in-ratlam