भारतीय रेलवे का पहला गति शक्‍ति मल्‍टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल

प्रश्न-भारतीय रेलवे का पहला गति शक्‍ति मल्‍टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल किस मंडल में शुरू किया गया है?
(a) हावड़ा
(b) सियालदह
(c) आसनसोल
(d) मालदा
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2022 में भारतीय रेलवे द्वारा पहला गति शक्‍ति मल्‍टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में शुरू किया गया है।
  • इसकी स्थापना मैथन पावर लिमिटेड द्वारा थापरनगर में की गई है।
  • दिसंबर, 2021 में जीसीटी नीति प्रकाशित होने के बाद यह भारतीय रेलवे द्वारा स्थापित ऐसा पहला जीसीटी है।
  • इससे रेलवे की आय में प्रति माह लगभग 11 करोड़ रुपये की बढ़ोत्‍तरी होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1804721