भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में विश्व की सबसे लंबी प्रतिमा

प्रश्न-भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में विश्व की सबसे लंबी प्रतिमा का निर्माण कहां किया जा रहा है?
(a) बोधगया में
(b) लुम्बिनी में
(c) कुशीनगर में
(d) वैशाली में
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • बिहार स्थित बोधगया में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में विश्व की सबसे लंबी प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है।
  • माना जाता है कि कुशीनारा (कुशीनगर) में भगवान बुद्ध ने शयन मुद्रा में सुभद्द को अपना अंतिम उपदेश दिया था।
  • भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में प्रतिमा कुशीनगर, उत्‍तर प्रदेश में स्थित है।
  • भगवान बुद्ध को सांसारिक दु:खों से मुक्‍ति यानि की ‘निर्वाण’ ज्ञान प्राप्‍ति के समय प्राप्‍त हुआ, जो कि बोधगया में प्राप्‍त हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dnaindia.com/india/report-bodh-gaya-to-have-india-s-largest-reclining-statue-of-lord-buddha-2938561

https://www.aajtak.in/india/bihar/story/world-largest-lord-buddha-statue-bodh-gaya-buddha-international-society-lclab-1423092-2022-03-06