भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर

Dr. Urjit R Patel appointed as the New Governor of Reserve Bank of India

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसे भारतीय रिजर्व बैंक का 24 वां गवर्नर नियुक्त किया गया?
(a) कौशिक बसु
(b) राकेश जैन
(c) अरविंद सुब्रमण्यम
(d) डॉ. उर्जित पटेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा डॉ. उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया।
  • वे वर्तमान गवर्नर डॉ. रघुराम राजन का स्थान ग्रहण करेंगे, जो 4 सितंबर, 2016 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
  • डॉ. पटेल वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर हैं और वर्ष 2013 से इस कार्यभार को संभाल रहे हैं।
  • वह उप-गवर्नर से रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने वाले आठवें व्यक्ति होंगे।
  • इनकी नियुक्ति 4 सितंबर, 2016 से अगले 3 वर्षों के लिए की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई।
  • रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थापित किया गया था जिसे वर्ष 1937 में स्थानीय रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया।
  • केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां गवर्नर बैठते हैं और जहां नीतियां निर्धारित की जाती हैं।
  • यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वामित्व वाला था, वर्ष 1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से इसपर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53694
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149065
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-urjit-patel-appointed-as-new-rbi-governor-552376.html
http://www.business-standard.com/article/finance/urjit-patel-to-be-8th-dy-guv-to-become-governor-at-rbi-116082000668_1.html