नीरा टंडन

Indian American Neera Tandon 'Hilary transition project's co-chief appointed

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम के ट्रांजिशन प्रोजेक्ट का सह प्रमुख नियुक्त किया गया?
(a) अमित गुप्ता
(b) नीरा टंडन
(c) विजय कृष्णमूर्ति
(d) मीरा दास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अगस्त, 2016 को भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ एवं सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष नीरा टंडन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम ‘क्लिंटन केन ट्रांजिशन प्रोजेक्ट’ (Clinton Kaine Transition Project) की सहप्रमुख बनाया गया है।
  • यह विभाग हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने की स्थिति में ‘सत्ता के सहज हस्तांतरण’ की निगरानी करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रथम कार्यकाल में गृह मंत्री (Interior Secretary) एवं कोलोराडो से पूर्व सिनेटर रह चुके केन सालजार को ‘ट्रांजिशन प्रोजेक्ट’ का प्रमुख बनाया गया है।
  • अन्य सह प्रमुखों में नीरा टंडन के अलावा, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन, मिशिगन की पूर्व गवर्नर जेनिफर ग्रैनहोम और हावर्ड विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिमा की निदेशक मैगी विलियम्स शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/nri/indian-american-appointed-co-chair-of-clinton-transition-project/articleshow/53727729.cms
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/indian-american-appointed-co-chair-of-clinton-transition-116081601098_1.html
http://www.thehindu.com/news/international/tanden-is-cochair-of-hillary-team/article8995468.ece