भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर

Dr. Viral V. Acharya Appointed Deputy Governor, Reserve Bank of India

प्रश्न-हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किसे भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी?
(a) विरल वी. आचार्य
(b) चंदा कोचर
(c) उषा सुब्रमण्यम
(d) अरुंधति भट्टाचार्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2016 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने न्यूयार्क विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विरल वी. आचार्य की भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • वह वित्तीय क्षेत्र में प्रणालीगत जोखिम क्षेत्र में विश्लेषण और शोध के लिए जाने जाते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पहली बार रिजर्व बैंक द्वारा डिप्टी गवर्नर पद पर चयन हेतु विज्ञापन निकाला गया था।
  • गौरतलब है कि आरबीआई में डिप्टी गवर्नर के 4 पद हैं, जिसमें 2 पद प्रमोशन द्वारा, 1 पद वाणिज्यिक बैंकर द्वारा तथा 1 पद एक अर्थशास्त्री द्वारा भरा जाता है।
  • रिजर्व बैंक के अन्य डिप्टी गवर्नरों में एन.एस. विश्वनाथन, एस.एस. मुुंद्रा तथा आर. गांधी शामिल हैं।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=39063
https://www.rbi.org.in/Scripts/AboutUsDisplay.aspx?pg=OrganizationStructure.htm
http://www.thehindu.com/business/Viral-Acharya-%E2%80%98poor-man%E2%80%99s-Rajan%E2%80%99-is-RBI-deputy-governor/article16954507.ece