चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन

4th international hindi conference

प्रश्न-6-8 जनवरी, 2017 के मध्य ‘चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) विशाखापट्टनम
(c) जयपुर
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 जनवरी, 2017 के मध्य चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन’ (Fourth International Hindi Conference) का आयोजन विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में किया जाएगा।
  • यह पहला अवसर है कि इस सम्मेलन का आयोजन अमेरिका से बाहर आयोजित होगा।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हिन्दी संगम प्रतिष्ठान (न्यू जर्सी और नई दिल्ली) और विशाखापट्टनम के लोकनायक फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से गीतम विश्वविद्यालय, गांधी नगर कैंपस, ऋषिकोंडा, विशाखापट्टनम की मेजाबनी में होगा।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘अन्य भाषियों को हिन्दी शिक्षणः परिप्रेक्ष्य, भाषा-योजना और विस्तार’ (Teaching Hindi to Other Language Speakers: Pedagogical Perspectives, Language Planning and Program Development) है।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों, एवं अन्य देशों के जहां अहिन्दी भाषियों को हिन्दी पढ़ाई जाती है, शैक्षणिक विशेषज्ञों के बीच संबंध स्थापित करना है।
  • यह सम्मेलन भारत के हिन्दी भाषी इलाकों के बाहर एवं प्रवासी समुदाय में हिन्दी भाषा के शिक्षण के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों में भाषा सिखाने और सीखने के महत्वपूर्ण सवालों को समझने में सहायता करेगा।
  • इस सम्मेलन में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय, येल विश्वविद्यालय, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, पेनसेल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी आदि जैसे प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक भाग लेंगे।
  • इसके अलावा भारत की अग्रणी शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि तृतीय अंतरर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 29 अप्रैल-1 मई, 2016 तक न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.hindiconferenceamericas.com/