भारतीय महिला क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा, 2018-19

INDIA WOMEN IN NEW ZEALAND ODI SERIES, 2018/19

प्रश्न-हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा संपन्न हुआ। 3 एकदिवीय मैचों की शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब किसे प्रदान किया गया?
(a) एमी सैदरवेट
(b) स्मृति मंधाना
(c) एना पेटरसन
(d) पूनम यादव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम 18 जनवरी से 10 फरवरी, 2019 के मध्य न्यूजीलैंड के दौरे पर रही।
  • इस दौरान तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की शृंखला खेली गई।
  • तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली।
  • फाइनल का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एना पेटरसन को चुना गया।
  • एकदिवसीय शृंखला में 196 रन बनाने वाली भारत की स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच भारत की एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज्य का 200वां एकदिवसीय मैच था।
  • इसी के साथ मिताली 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।
  • वर्तमान में क्रिकेट खेल रही महिला खिलाड़ियों में भारत की झूलन गोस्वामी (174  मैच) उनसे पीछे चल रहीं है।
  • तीन टी-20 मैचों की शृंखला न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत ली।
  • फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड सोफी डिवाइन को प्रदान किया गया। उन्होंने फाइनल में 72 रनों का योगदान दिया तथा 2 विकेट प्राप्त किए।
  • शृंखला के पहले मैच में स्मृति मंधाना ने 24 गेदों पर अर्द्धशतक बनाकर अपने ही भारतीय रिकॉर्ड में सुधार किया।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मंधाना विश्व में छठे स्थान पर हैं।
  • शीर्ष पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन हैं; जिन्होंने वर्ष 2005 में भारत के विरुद्ध 18 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाया था।
  • भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.bcci.tv/india-w-new-zealand-w-2018-19/standings

http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=12535;type=series