हिमाचल प्रदेश में पहला मेगा फूड पार्क

First Mega Food Park in Himachal Pradesh

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश में पहला मेगा फूड पार्क (क्रेमिका मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड) किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) कांगड़ा
(b) हमीरपुर
(c) बिलासपुर
(d) ऊना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2019 को केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरिसमरत कौर ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के सिंघन (Singhain) गांव में स्थापित क्रेमिका मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
  • यह हिमाचल प्रदेश में संचालित पहला मेगा फूड पार्क है।
  • इस मेगा फूड पार्क की स्थापना 107.34 करोड़ रुपये की लागत राशि से 52.40 एकड़ भूमि पर की गई है।
  • इस मेगा फूड पार्क से ऊना जिले के साथ ही आस-पास के कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे।
  • मेगाफूड पार्क में स्थापित 25-30 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में लगभग 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश होगा और लगभग 400-500 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/harsimrat-kaur-inaugurates-himachals-first-mega-food-park-in-una/article26230265.ece