भारतीय थल सेना के नए डीजीएमओ

Lt. Gen Anil Chauhan takes charge as DGMO of Indian ArmyLt. Gen Anil Chauhan takes charge as DGMO of Indian Army

प्रश्न-हाल ही में किसने भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) ले. जनरल ए.के. भट्ट
(b) ले. जनरल अनिल चौहान
(c) ले. जनरल बी.एस. सहरावत
(d) ले. जनरल ए.के. सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2018 को ले. जनरल अनिल चौहान ने भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने ले. जनरल ए.के. भट्ट का स्थान लिया।
  • वह अंगोला में संयुक्त राष्ट्र शांतिवाहिनी मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं।

संबंधित लिंक
https://www.thequint.com/news/india/lt-general-anil-chauhan-becomes-dgmo-of-army
http://www.ptinews.com/news/9447922_Lt–Gen-Anil-Chouhan-new-DGMO-of-Army.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/lt-gen-anil-chauhan-new-dgmo-of-army/articleshow/62713821.cms