भारतीय थल सेना के नए डीजीएमओ

new DGMO of Army
प्रश्न-हाल ही में कौन भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) नियुक्त हुए।
(a) ले. जनरल ए.के. चौहान
(b) ले. जनरल बी.एस. सहरावत
(c) ले. जनरल परमजीत सिंह
(d) ले. जनरल अनिल चौहान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019में ले. जनरल परमजीत सिंह को भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के पद पर नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर वह ले. जनरल अनिल चौहान का स्थान लेंगे।
  • वर्तमान में वह नगरोटा (हिमाचल प्रदेश) स्थित सेना की 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यरत हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/lt-gen-paramjit-singh-to-be-new-dgmo-of-army/articleshow/70410775.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/india/lt-gen-paramjit-singh-to-be-new-dgmo-of-army/articleshow/70410918.cms