डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म ‘इंस्टाबिज’

digital banking platform ‘InstaBIZ’ for MSMEs
प्रश्न-जुलाई, 2019 में किस बैंक ने MSMEs के लिए डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाबिज’ को लांच किया है?
(a) ICICI बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) यस बैंक
(d) कोटेक महिंद्रा बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में आईसीआईसीआई बैंक ने छोटे कारोबारियों (MSME) उद्यमों और स्व-नियोजित लोगों के लिए एक विशेष ऐप (app) ‘इंस्टाबिज’ (InstaBIZ) लांच किया।
  • विशेषता
  • इस ऐप के माध्यम से बैंक के 115 उत्पाद और सेवाओं की सुविधा हासिल की जा सकती है।
  • इसके साथ ही छोटे कारोबारियों (MSMEs) को 15 लाख रुपये तक का तत्काल ओवर ड्राफ्ट की भी सुविधा इस ऐप के माध्यम से दी गई है।
  • यह ऐसा पहला डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर सिंगल क्लिक पेमेंट ऑप्शन में चालान नंबर के इस्तेमाल से जीएसटी का इंस्टैंट (तत्काल) पेमेंट संभव होगा।
  • कारोबारी (MSMS) उद्यमी आईसीआईसीआई बैंक में खाता नहीं होने पर भी ऐप को डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
  • MSME
  • MSME अधिनियम, 2006 के तहत MSME उद्यमों को विनिर्माण एवं सेवा संवर्ग में निवेशानुसार वर्गीकृत किया गया है-
  • विनिर्माण हेतु
  • सूक्ष्म उद्यम-वो हैं, जिस पर, (विनिर्माण) संयंत्र एवं मशीनरी (विनिर्माण) में 25 लाख रुपये से अधिक का निवेश न किया गया हो।
  • लघु उद्यम-25 लाख से अधिक पर (विनिर्माण) पांच करोड़ से अधिक  का निवेश संयंत्र एवं उपस्करों (विनिर्माण) पर न हुआ हो।
  • मध्यम उद्यम-5 करोड़ से अधिक, परंतु 10 करोड़ से अधिक का निवेश संयंत्र एवं मशीनरी (विनिर्माण) पर न हुआ हो।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/sme-sector/icici-bank-launches-digital-banking-platform-instabiz-for-msmes/articleshow/70256820.cms

https://www.icicibank.com/instabiz/index.html