भारतीय डाक भुगतान बैंक लि. का निगमन

India Post Payments Bank Incorporated

प्रश्न-भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से कब कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत निगमन का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया?
(a) 18 अगस्त, 2016
(b) 17 अगस्त, 2016
(c) 13 अगस्त, 2016
(d) 19 अगस्त, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2016 को भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) लि. ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत निगमन का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
  • यह डाक विभाग के अंतर्गत पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम होगा।
  • सितंबर, 2017 तक पूरे देश में इसकी 650 शाखाएं काम करने लगेंगी।
  • प्रारंभ में यह भुगतान बैंक के रूप में कार्य करेगा।
  • भुगतान बैंक की शाखाओं से सभी डाकियों को जोड़ा जाएगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सेवाएं पहुंचाने का कार्य करेंगे।
  • इस बैंक का लक्ष्य उन सुदूर के इलाको में भी बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है जो अब तक इससे अछूते रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि 1 जून, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘भारतीय डाक भुगतान बैंक’ की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की थी।
  • यह बैंक भारत सरकार के 100 प्रतिशत शेयर के साथ एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी होगी।
  • भारतीय डाक भुगतान बैंक मार्च, 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त कर लेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149001
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/india-post-payments-bank-receives-certificate-of-incorporation/articleshow/53756730.cms
http://www.thehindu.com/business/Industry/india-post-payments-bank-set-for-2017-start/article9003901.ece
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/september-2017-650-branches-of-the-bank-will-pay-the-postage-prasad/articleshow/52703772.cms