पशु चारा विकास के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन

National Steering Committee to be setup on Fodder Development

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने पशु चारा विकास के लिए किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय संचालन समिति के गठन का निर्णय लिया?
(a) सचिव, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग
(b)सचिव, कृषि और सहकारिता विभाग
(c) निदेशक, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी
(d)निदेशक, राष्ट्रीय पशु पोषण एवं शरीर विज्ञान संस्थान बंगलुरु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2016 को केंद्र सरकार ने देश में पशु चारा विकास के लिए एक राष्ट्रीय संचालन समिति (National Steering Committee) के गठन का निर्णय लिया।
  • समिति की अध्यक्षता सचिव, पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन विभाग करेंगे।
  • इसके अलावा निदेशक, राष्ट्रीय पशु पोषण एवं शरीर विज्ञान संस्थान (NIANP) बंगलुरू की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति भी बनाई जायेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148996
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53652
http://www.univarta.com/news/india/story/594653.html