भारतीय जीडीपी का वृद्धि पर अनुमान

Fitch Lowers India Growth Forecast

प्रश्न-वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘फिच रेटिंग्स’ द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 हेतु भारतीय जीडीपी की अनुमानित वृद्धि दर है-
(a) 6.8%
(b) 6.9%
(c) 7%
(d) 7.1%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2019 को वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘फिच रेटिंग्स’ ने ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था आउटलुक-मार्च, 2019’ रिपोर्ट जारी की है।
  • रिपोर्ट में 1 अप्रैल, 2020 से प्रारंभ होने वाले वित्तीय वर्ष 2020 हेतु भारतीय जीडीपी की वृद्धि दर 6.8% अनुमानित है।
  • रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021 हेतु भारतीय जीडीपी वृद्धि दर 7.1% अनुमानित है।
  • फिच ने दिसंबर, 2018 में जारी अपनी रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020 हेतु भारतीय जीडीपी वृद्धि दर को 7% अनुमानित किया था।
  • दिसंबर, 2018 में जारी अपनी रिपोर्ट में फिच ने वित्तीय वर्ष 2019 में भारतीय जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 7.8% से घटाकर 7.2% कर दिया था।
  • साथ ही वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 हेतु भारतीय जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को क्रमशः 7.3% एवं 7.3% से घटाकर क्रमशः 7% तथा 7.1% कर दिया था।
  • मार्च, 2019 में जारी रिपोर्ट में फिच ने वित्तीय वर्ष 2019 में वैश्विक जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 3.1% से घटाकर 2.8% कर दिया है।
  • साथ ही वित्तीय वर्ष 2020 हेतु वैश्विक जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 2.9% से घटाकर 2.8% कर दिया है।
  • मार्च, 2019 में जारी फिच रिपोर्ट का शीर्षक हैं’ वैश्विक आर्थिक आउटलुकः कम वृद्धि, ‘अधिक तरलता’।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/fitch-lowers-indias-growth-forecast-to-72-for-2018-19/article25678263.ece