प्रिज्मा भू-अवलोकन उपग्रह

Arianespace orbits 600th satellite, the PRISMA Earth observation satellite for the Italian Space Agency

प्रश्न-21 मार्च, 2019 विश्व की प्रथम व्यावसायिक प्रक्षेपण सेवा प्रदाता कंपनी एरियन स्पेस के ‘वेगा’ रॉकेट द्वारा प्रिज्मा नामक उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। प्रिज्मा किस देश का उपग्रह है।
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) कनाडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2019 को एरियन स्पेस ने वेगा रॉकेट द्वारा फ्रेंच गुयाना से प्रिज्मा (PRISMA) उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
  • प्रिज्मा इटैलियन स्पेस एजेंसी का एक भू-अवलोकन उपग्रह है।
  • यह एरियन स्पेस द्वारा प्रक्षेपित 600वां उपग्रह है।
  • प्रिज्मा उपग्रह को पृथ्वी की निम्न कक्षा में स्थापित किया गया है।
  • प्रिज्मा उपग्रह इटली की पर्यावरणीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण अनुप्रयोग उपलब्ध कराएगा।
  • लिफ्ट ऑफ के समय प्रिज्मा उपग्रह का कुल वजन 879 किग्रा. था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.arianespace.com/press-release/arianespace-orbits-600th-satellite-the-prisma-earth-observation-satellite-for-the-italian-space-agency/