गोलन हाइट्स पर इस्राइली संप्रभुता को मान्यता

Trump says US will recognize Israel's sovereignty over Golan Heights

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने गोलन हाइट्स पर इस्राइली संप्रभुता को मान्यता देने की घोषणा की?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2019 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका गोलन हाइट्स पर इस्राइल की संप्रभुता को मान्यता प्रदान करेगा।
  • ध्यातव्य है कि गोलन हाइट्स दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक चट्टानी पठार है जिसका राजनीतिक एवं रणनीतिक महत्व है।
  • इस्राइल ने 1967 के छः दिवसीय युद्ध के अंतिम चरण में गोलन हाइट्स को सीरिया से छीन लिया था।
  • सीरिया ने 1973 के मध्य पूर्व युद्ध के दौरान गोलन हाइट्स को पुनः प्राप्त करने का प्रयास किया था।
  • इस्राइल एवं सीरिया ने 1974 में युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए और 1974 में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक बल को युद्ध विराम रेखा पर तैनात किया गया था।
  • इस्राइल ने 1981 में गोलन हाइट्स को औपचारिक रूप से अपने क्षेत्र में मिला लिया जिसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नहीं हुई।
  • वर्तमान में गोलन हाईट्स में अनुमानित 20 हजार आबादी वाली 30 यहूदी बस्तियां हैं।
  • इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में लगभग 20 हजार सीरियाई नागरिक रहते हैं जिनमें से अधिकाशं ड्रूज (Druze) सम्प्रदाय के हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/us-news/2019/mar/21/trump-us-golan-heights-israel-sovereignty