भारत द्वारा नेपाल को वित्तीय सहायता

India-funded educational campus inaugurated in Nepal

प्रश्न-भारत द्वारा किस पड़ोसी देश को शैक्षिक परिसर के निर्माण हेतु 35.5 मिलियन रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2019 को नेपाल के रामेछाप (Ramchhap) जिला में सिद्धेश्वर शिक्षा सार्वजनिक परिसर में तीन मंजिला भवन का उद्घाटन किया गया।
  • उक्त तीन मंजिला भवन के निर्माण के लिए भारत द्वारा कुल 35.5 मिलियन नेपाली रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
  • उक्त भवन में एक मीटिंग हाल, एक प्रयोगशाला कक्ष और एक पुस्तकालय समेत 12 क्लास रूम हैं।
  • वर्ष 1963 में स्थापित उक्त शिक्षा संस्थान में वर्तमान में 1000 छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=361317