भारतीय जहाजों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

Airports Authority of India bans single-use plastic items
प्रश्न-प्लास्टिक प्रदूषण के संबंध में इंटरनेशनल मेरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (IMO) की रिपोर्ट के अनुसार, सागरों एवं महासागरों में प्लास्टिक प्रदूषण में यदि इसी प्रकार वृद्धि होती रही तो किस वर्ष तक महासागरों में प्लास्टिक की मात्रा मछलियों से अधिक होगी?
(a) 2025
(b) 2030
(c) 2045
(d) 2050
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय नौवहन महानिदेशालय ने वर्ष 2020 से भारतीय जहाजों में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) और उसके उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • महासागरों के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
  • प्लास्टिक प्रदूषण के संबंध में इंटरनेशनल मेरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (IMO) की रिपोर्ट के अनुसार, सागरों एवं महासागरों में प्लास्टिक प्रदूषण में यदि इसी प्रकार वृद्धि होती रही तो वर्ष 2050 तक महासागरों में प्लस्टिक की मात्रा मछलियों से अधिक होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/airports-authority-of-india-bans-single-use-plastic-items/articleshow/67427068.cms