भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016 और दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2016

Rajya Sabha passes bills to put in place NEET

प्रश्न-अभी हाल ही में राज्यसभा द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016 और दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2016 किस तिथि को पारित किया गया है?
(a) 31 जुलाई, 2016
(b) 30 जुलाई, 2016
(c) 1 अगस्त, 2016
(d) 2 अगस्त, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2016 को राज्य सभा द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016 व दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2016 पारित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है।
  • इस विधेयक के तहत अगले शैक्षिक सत्र से देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश हेतु एक समान परीक्षा नीट करायी जायेगी।
  • यह बिल भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 और दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 में संशोधन करने हेतु लाया गया है।
  • यह परीक्षा हिन्दी, अग्रेंजी और कुछ अन्य भाषाओं में आयोजित की जायेगी।
  • नई प्रणाली के तहत निजी मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा भी एनईईटी (NEET) के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
  • नया नियम स्नातक और परास्नातक दोनों कोर्सों में लागू होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.livemint.com/Politics/tHtbLolo8hZUDGieivwkxK/NEET-bills-get-Parliaments-approval.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/rajya-sabha-passes-bills-to-put-in-place-neet-116080101438_1.html
http://www.prsindia.org/uploads/media/Dentists%20Bill,%202016/Dentists%20(A)%20Bill,%202016-Hindi.pdf
http://www.prsindia.org/uploads/media/IMC,%202016/IMC%20(A)%20Bill,%202016-Hindi.pdf