ब्लॉकचैन शिखर सम्मेलन एवं हैकाथान

NITI Aayog holds the Blockchain summit and hackathon at IIT Delhi, Nov 10 - 13

प्रश्न-नवंबर, 2017 में ब्लॉकचैन शिखर सम्मेलन एवं हैकाथान कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईटी, मद्रास
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) आईआईटी, रुड़की
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10-13 नवंबर, 2017 के मध्य नीति आयोग, प्रॉफर (Proffer) के साथ दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में ब्लॉकचैन शिखर सम्मेलन एवं हैकाथान आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के लिए ब्लॉकचैन आर्किटेक्चर (Architecture) के माध्यम से नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital Infrastructure) की खोज करना है। जिसकी सहायता से पारदर्शिता, निजता तथा क्षमता को बढ़ाया जा सके और सभी क्षेत्रों में लागत मूल्य कम की जा सके।
  • माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, एसेल, क्वाइनबेस तथा अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां सम्मेलन की प्रायोजक (Sponsor) हैं।
  • इस सम्मेलन में आईआईटी, एमआईटी, हार्वर्ड तथा बर्कले जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों से 1500 से ज्यादा छात्र भाग लेंगे।
  • Proffer, ब्लॉकचैन स्टार्टअप एमआईटी तथा हार्वर्ड के स्नातकों द्वारा स्थापित किया गया है।
    क्या है ब्लॉकचैन (Blockchain)
  • प्रतिदिन नए-नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं जिसे समूह के रूप में एक साथ रखा जाता है। इस समूह को ब्लॉक (Block) कहते हैं।
  • जब इन ब्लाकों को आपस में क्रिप्टोग्रॉफी (Cryptography) का उपयोग कर सुरक्षित रूप से जोड़ दिया जाता है, तब जुड़े हुए ब्लाकों को ब्लॉकचैन (Blockchin) कहते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173334
https://firenewsfeed.com/lifestyle/712961
http://businessworld.in/article/IIT-Delhi-To-Organise-Blockchain-Summit-Hackathon-From-10-13-November/09-11-2017-131110/
https://en.wikipedia.org/wiki/Blockchain