क्रॉस बॉर्डर ट्रेन सेवा

New Cross-Border Train between India & Bangladesh, “Kolkata-Khulna Bandhan Express”

प्रश्न-हाल ही में कोलकाता और खुलना (बांग्लादेश) के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू की गई है। इस नई ट्रेन का क्या नाम है?
(a) मैत्री एक्सप्रेस
(b) बंधन एक्सप्रेस
(c) साथिया एक्सप्रेस
(d) अकालतखत एक्सप्रेस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से कोलकाता और खुलना (बांग्लादेश) के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा का वीडियो-कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।
  • इस नई ट्रेन का नाम ‘कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस’ है।
  • यह ट्रेन 177 किमी. लंबे मार्ग पर चलेगी।
  • यह क्रास बॉर्डर ट्रेन सेवा 16 नवंबर, 2017 से नियमित रूप से परिचालित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173351
http://www.uniindia.com/pm-pitches-for-indo-bangla-connectivity/india/news/1041737.html