भारत-हांगकांग के मध्य समझौता

Cabinet approves Agreement between India and the Hong Kong

प्रश्न-हाल ही में भारत गणराज्य की सरकार और चीन जनवादी गणराज्य के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांग-कांग के बीच किस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता
(b) व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण
(c) दोहरे कराधान का परिहार और राजकोषीय अपवंचन
(d) सूचना एवं प्रौद्योगिकी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान का परिहार करने और राजकोषीय अपवंचन को रोकने हेतु भारत गणराज्य की सरकार तथा चीन जनवादी गणराज्य के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग की सरकार के बीच करार को मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौते से कर मामलों में पारदर्शिता आएगी तथा कर-अपवंचन एवं कर के परिहार को रोकने में मदद मिलेगी।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 90 के अंतर्गत, आयकर अधिनियम, 1961 के तहत आय पर दोहरे कराधान के परिहार के लिए, प्रभार्य आयकर के अपवंचन अथवा उसके परिहार की रोकथाम हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विदेश अथवा विनिर्दिष्ट प्रदेश के साथ करार करने के लिए प्राधिकृत है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173394