ब्लैकबर्न फुटबॉल अकादमी में अभ्यास करने वाले देश के पहले पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी

Aniket Jadhav country 1st footballer set for long trial stint at Blackburn Rovers

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड स्थित ब्लैक बर्न फुटबॉल अकादमी की घोषणानुसार किस भारतीय फुटबॉलर को निकट भविष्य में अभ्यास करने का अवसर प्रदान किया जाएगा?
(a) सुनील छेत्री
(b) अनिकेत जाधव
(c) गुरकीरत सिंह
(d) विक्रम प्रताप सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फीफा U-17 विश्व कप में भारत के स्टार खिलाड़ी रहे अनिकेत जाधव अब इंग्लिश फुटबॉल क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स के साथ अभ्यास करेंगे।
  • लंकाशायर स्थित इस अकादमी में अभ्यास प्रारंभ करते ही अनिकेत इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के प्रथम पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बने जाएंगे।
  • अनिकेत वर्तमान समय में इंडियन सुपर लीग (ISL) में जमशेदपुर एसफी और आई-लीग (I-League) में इंडियन एरोज क्लब के लिए खेलते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/football/aniket-jadhav-to-train-at-blackburn-academy/article26440330.ece