ब्रिक्स देशों के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक

BRICS Labour and Employment Ministerial Meeting in China 2017

प्रश्न-26-27 जुलाई, 2017 ब्रिक्स देशों के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) शंघाई
(b) नानजिंग
(c) बीजिंग
(d) चोंगजिंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26-27 जुलाई, 2017 के मध्य ब्रिक्स देशों के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक चोंगजिंग, चीन में संपन्न हुई।
  • चीन वर्ष 2017 के लिए ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक का अध्यक्ष है।
  • ब्रिक्स के सभी पांच देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका) के प्रतिनिधि मंडल ने दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लिया।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने किया।
  • बैठक के समापन में ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों द्वारा ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रिस्तरीय घोषणा पत्र को स्वीकार किया गया।
  • इस घोषणा पत्र में ब्रिक्स देशों के लिए महत्वपूर्ण विविध क्षेत्रों को आच्छादित किया गया।
  • इन क्षेत्रों में ‘कार्य के भविष्य के बारे में नियमन’, ‘ब्रिक्स में विकास के लिए कौशल’, ‘सार्वभौमिक और स्थायी सामाजिक सुरक्षा प्रणालियां’,‘श्रम अनुसंधान संस्थानों का ब्रिक्स संघ’, ‘ब्रिक्स सामाजिक सुरक्षा सहयोग प्रारूप’ और ‘ब्रिक्स उद्यमिता अनुसंधान’ शामिल है।
  • इसके साथ ही भारत द्वारा उचित संस्थानीकरण के माध्यम से इन क्षेत्रों में सहयोग और सहकारिता को सुदृढ़ता प्रदान करने का आह्वान किया गया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/LabourMinistry/status/890425578226163713
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169120
http://news.xinhuanet.com/english/2017-07/27/c_136477755.htm
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66266
http://www.ilo.org/beijing/information-resources/public-information/WCMS_565867/lang–en/index.htm?utm_content=buffer54c02&utm_medium=social&utm_source=twitter.com&utm_campaign=buffer