विश्व हेपेटाइटिस दिवस

World Hepatitis Day, 28 July 2017

प्रश्न-‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 जुलाई
(b) 27 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 22 जुलाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ (World Hepatitis Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) – ‘हेपेटाइटिस को हटाना’ (Eliminate Hepatitis) है।
  • यह दिवस हेपेटाइटिस रोग की रोकथाम परीक्षण और उपचार के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2010 में 63वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में हेपेटाइटिस-बी वायरस के खोजकर्ता व नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो. बारूच सैमुएल ब्लूमबर्ग के जन्म दिवस (28 जुलाई) को ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार वर्ष 2015 में विश्व भर के 325 मिलियन लोग हेपेटाइटिस संक्रमण से पीड़ित थे।
  • वर्ष 2015 में विश्व भर में 1.34 मिलियन लोग हेपेटाइटिस संक्रमण से मरे।
  • इसके अनुसार हेपेटाइटिस ‘सी’ से संक्रमित 95 प्रतिशत लोग 2-3 माह के अंदर पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/mediacentre/news/releases/2017/eliminate-hepatitis/en/
http://www.who.int/campaigns/hepatitis-day/2017/en/