ब्रह्मपुत्र अध्ययन केंद्र

Dr Jitendra Singh announces Rs 28 crore for 'Brahmaputra Study Centre' at Gauhati University

प्रश्न-गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में ब्रह्मपुत्र अध्ययन केंद्र की स्थापना हेतु केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रालय कितनी राशि प्रदान करेगा?
(a)  25 करोड़ रुपये
(b) 28 करोड़ रुपये
(c)  30 करोड़ रुपये
(d) 35 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2018 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), एमओएस पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी प्रदान की कि सरकार द्वारा ‘ब्रह्मपुत्र अध्ययन केंद्र’ की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
  • यह केंद्र गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किया जाएगा।
  • इस केंद्र की स्थापना हेतु केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रालय ने लगभग 28 करोड़ रुपये (27.9933 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की है।
  • यह अध्ययन केंद्र भौतिकी, जल विज्ञान, जलमार्ग, पर्यावरण, आपदा और बाढ़ प्रबंधन, जल विद्युत उत्पादन इत्यादि में ब्रह्मपुत्र नदी के पहलुओं पर शोध मुहैया कराएगा।
  • इस केंद्र में मुख्यतः नदी में लगातार बाढ़ के कारणों और रोकथाम के मुद्दे पर शोध किया जाएगा।
  • कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान भी इस केंद्र का हिस्सा होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179611
http://www.jammulinksnews.com/newsdetail/157525/Jammu-Links-News-Dr_Jitendra_Singh_announces_Rs_28_cr_Brahmaputra_Study_Centre_for_Guwahati
http://www.jammulinksnews.com/newsdetail/157525/Jammu-Links-News-Dr_Jitendra_Singh_announces_Rs_28_cr_Brahmaputra_Study_Centre_for_Guwahati