बोतल क्रशिंग मशीन

First plastic bottle crushing machine installed in Mumbai Rajdhani train
प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे के स्वच्छ भारत और गो ग्रीन मिशन के अंतर्गत किस ट्रेन में पहली प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन स्थापित की गई है?
(a) मुंबई राजधानी ट्रेन
(b) राँची राजधानी ट्रेन
(c) कोलकाता राजधानी ट्रेन
(d) चेन्नई राजधानी ट्रेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को भारतीय रेलवे के स्वच्छ भारत और गो ग्रीन मिशन के अंतर्गत मुंबई राजधानी ट्रेन में पहली प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन स्थापित की गई।
  • गौरतलब है कि मुंबई राजधानी एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसका संचालन मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के मध्य होता है।
  • ध्यातव्य है कि पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय मुंबई है, जो भारतीय रेलवे के 18 मुख्यालयों में से एक है।
  • पश्चिम रेलवे  में लगाई गई पहली बॉटल क्रशिंग मशीन की क्षमता प्रतिदिन 3,000 बोतल है।
  • यह कदम रेलवे द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को वैन करने के बाद उठाया गया है।
  • इसमें 200 मिलीमीटर से लेकर 2.5 लीटर तक की बोतले क्रश की जा सकती हैं।
  • इस मशीन के स्थापित होने से पर्यावरण स्वच्छ होगा तथा कार्बन फुटप्रिंट्स में 100 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है।
  • इसके अतिरिक्त यह बोतल के कचरे से होने वाले नुकसान से रक्षा प्रदान करेगा।
  • भारतीय रेल यात्रियों के लिए देशभर के 400 प्रमुख स्टेशनों पर कुल्हड़ तथा अन्य मिट्टी के बर्तनों में चाय, नाश्ता एवं भोजन देने की तैयारी की है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • गौरतलब है कि 27 फरवरी, 2019 को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश में एक नए रेलवे जोन (18वां जोन) की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी। इस नए रेलवे जोन का नाम दक्षिणी तट रेलवे होगा, जिसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timesnownews.com/business-economy/industry/article/railways-installs-plastic-bottle-crushing-machine-in-mumbai-rajdhani-express/491488