बॉल टेंपरिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पर प्रतिबंध

प्रश्न-हाल ही में बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पर प्रतिबंध लगाया गया है। वह कौन हैं?
(a) स्टीव स्मिथ
(b) डेविड वार्नर
(c) कैमरून बेनक्रॉफ्ट
(d) ग्लेन मैक्सवेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, द. अफ्रीका के दौरे पर चार टेस्ट मैचों की शृंखला के दौरान तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल से छेड़छाड़ (Ball Tampering) विवाद में फंसी। (24 मार्च, 2018)
  • केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरून बेनक्राफ्ट किसी छोटी चीज से बॉल टेंपरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए।
  • उनका यह कृत्य टीवी कवरेज के साथ-साथ मैदान पर लाइव प्रदर्शित किया गया।
  • मैच समाप्ति के बाद मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट ने बेनक्रॉफ्ट को लेवल 2 अपराध का दोषी पाया।
  • ICC ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को चौथे मैच के लिए प्रतिबंधित करते हुए मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया।
  • बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसद जुर्माना और 3 डीमेरिट अंक सजा के तौर पर दिया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को शीघ्र निर्णायक कार्रवाई करने को कहा।
  • इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कार्यकारी महाप्रबंधक टीम प्रदर्शन पैट हॉवर्ड की अध्यक्षता में स्वयं की जांच समिति का गठन किया।
  • 27 मार्च, 2018 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO जेम्स सदरलैंड जाचकर्ताओं से द. अफ्रीका में मिले।
  • जांच में बॉल रगड़ने वाली छोटी चीज की पहचान पीले सैंडपेपर के रूप में हुई।
  • उसी दिन सदरलैंड ने प्रारंभिक जांच में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को दोषी पाए जाने की पुष्टि की और इन्हें बर्खास्त करते हुए ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया।
  • चौथे मैच में इनके स्थान पर मैट रेनशॉ, जोए बर्न्स और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया।
  • विकेटकीपर टीम पाइने ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने।
  • 28 मार्च, 2018 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट में तीनों खिलाड़ियों को बोर्ड की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3.5 के उल्लंघन का दोषी पाया।
  • सजा के तौर पर स्मिथ, वार्नर पर 12-12 महीने (1 वर्ष) जबकि बेनक्रॉफ्ट पर 9 माह का प्रतिबंध लगाया।
  • साथ ही स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध समाप्त हो जाने के बाद अगले 1 वर्ष तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी न करने का प्रतिबंध लगाया है।
  • साजिश के मुख्य आरोपी उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया में आजीवन कप्तानी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया।
  • सजा के अतिरिक्त इन तीनों क्रिकेटरों को सामुदायिक क्रिकेट में 100 घंटे तक स्वैच्छिक सेवा भी करनी होगी।
  • हालांकि जांच में मुख्य कोच डैरेन लेहमन को निर्दोष पाया गया था फिर भी उन्होंने इस घटनाक्रम के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया।
  • 28 मार्च, 2018 को BCCI ने स्मिथ और वॉर्नर को IPL-2018 में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया।
  • स्मिथ IPL टीम राजस्थान रॉयल्स तथा वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे।
  • स्मिथ के स्थान पर अजिंक्य रहाणे (भारत) को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई है।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन बनाए गए हैं।
  • द. अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन राजस्थान रॉयल्स टीम में स्मिथ के स्थान पर शामिल किये गए।
  • बॉल से छेड़छाड़ में पहली बार जुलाई, 2000 में पाकिस्तान के वकार यूनुस को प्रतिबंध के साथ जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।
  • इससे पूर्व वकार (1992 में) सहित दो अन्य क्रिकेटर बॉल टेंपरिंग में लिप्त पाए गये थे पर उनपर जुर्माना या प्रतिबंध नहीं लगाया था। वर्ष 1990 में न्यूजीलैंड के क्रिस प्रिंगले तथा वर्ष 1994 में इंग्लैंड के माइकल अथर्टन भी बॉल टेंपरिंम में लिप्त पाए गए थे।
  • वर्ष 2001 में सचिन तेंदुलकर पर भी बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था बाद में ICC ने सचिन को क्लीन चिट दे दी थी।
  • वर्ष 2004 में राहुल द्रविड़ पर भी बॉल टेंपरिंग के आरोप में मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना लगाया गया था।
  • बॉल टेंपरिंग-क्रिकेट के खेल में, गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) एक ऐसी कार्रवाई है जिसमें एक क्षेत्र रक्षक गेंद की स्थिति (Condition) को अवैध रूप से बदल देता है।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/sport/2018/mar/25/australia-exposed-cheats-stupid-ones-but-steve-smith-survive-ball-tampering-south-africa-cricket
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1075977.html
https://www.firstpost.com/india/ball-tampering-scandal-steve-smith-to-remain-australia-captain-while-ca-investigates-cameron-bancroft-incident-4404459.html
https://www.foxsports.com.au/cricket/australia/cricket-ball-tampering-scandal-cricket-australia-key-findings-show-sandpaper-not-tape-used-on-the-ball/news-story/6d42307f8e47f45fb58d67f1a89d889a
http://www.bbc.com/sport/cricket/43531491
https://www.foxsports.com.au/cricket/australia/cricket-australia-ball-tampering-news-steve-smith-david-warner-cameron-bancroft-out-renshaw-maxwell-burns-in/news-story/abb2a81f73a6f28a3c916a849c97fba8
https://sports.ndtv.com/cricket/ball-tampering-row-david-warner-never-to-captain-australia-steve-smith-barred-from-leadership-role-f-1829904