भारत-कोरिया गणराज्य में समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत ने कोरिया गणराज्य के साथ किससे संबंधित समझौते पर बुसान में हस्ताक्षर किए?
(a) सामरिक सहयोग से संबंधित
(b) कृषि और वानिकी क्षेत्र में सहयोग से संबंधित
(c) एक दूसरे के नाविकों को परस्पर मान्यता देने से संबंधित
(d) दोहरा कराधान और कर अपवंचन से संबंधित
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को भारत ने कोरिया गणराज्य के साथ एक दूसरे के नाविकों के सामर्थ्य को परस्पर मान्यता देने से संबंधित समझौते पर बुसान में हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते से दोनों देशों की सरकारों द्वारा अपने नाविकों को समुद्री शिक्षा, प्रशिक्षण और उनके सामर्थ्य के विषय में जारी प्रमाण पत्रों को समान रूप से महत्व दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • यह समझौता जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जल संसाधन और नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की कोरिया गणराज्य की 4 दिनी यात्रा के दौरान किया गया।
  • गडकरी ने बुसान बंदरगाह का दौरा किया और भारत कोरिया समुद्रीं सहयोग फोरम की बैठक में शामिल हुए।
  • गडकरी की कोरिया यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच जहाजरानी, बंदरगाह, आंतरिक जलमार्गों, राजमार्गों, नदियों को जोड़ने और अवंसरचना के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178569