वन अधिकार पत्र धारी भू-धारकों के लिए समिति

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने वन अधिकार पत्र धारी भू-धारकों के लिए समिति गठित की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को मध्य प्रदेश शासन ने वन अधिकार पत्र धारी भू-धारकों को राजस्व भूमि धारित करने वाले भू-धारकों के समाधन भूमि के अभिलेख प्रदाय करने एवं राजस्व भू-धारी कृषकों के समरूप प्राप्त होने वाले लाभ प्रदाय किए जाने हेतु सुझाव एवं प्रतिवेदन देने के लिए समिति गठित की।
  • इस समिति में वन मंत्री डॉ. गौरी शंकर शेजवार, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, अपर मुख्य सचिव, वन दीपक खाण्डेकर, अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य एस.एन. मिश्रा सदस्य तथा प्रमुख सचिव, राजस्व अरुण पांडे को सदस्य सचिव बनाया गया है।
  • यह समिति 30 अप्रैल, 2018 तक अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180410N18&LocID=1&PDt=4/10/2018%2012:00:00%20AM