नैस्कॉम के नए चेयरमैन

प्रश्न-हाल ही में किसे नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम) का नया चैयरमैन चुना गया?
(a) सी.पी. गुरनानी
(b) रिशद प्रेमजी
(c) रमन रॉय
(d) राकेश भारती मित्तल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को विप्रो लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी एवं बोर्ड के सदस्य रिशद प्रेमजी को वर्ष 2018-19 के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम) का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर इन्होंने क्वात्रो ग्लोबल सर्विसेस के अध्यक्ष रमन रॉय का स्थान लिया।
  • इसके अतिरिक्त केशव मुरूगेश को वर्ष 2018-19 के लिए नैस्कॉम का वाइस चेयरमैन’ नियुक्त किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि 2 अप्रैल, 2018 को इंटेल कंपनी की (दक्षिण एशिया क्षेत्र) पूर्व प्रबंध निदेशक देबजानी घोष ने अध्यक्ष (प्रेसीडेंट) पद का कार्यभार संभाला।
  • उल्लेखनीय है कि नैस्कॉम भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ का एक व्यापरिक संघ है।
  • इसकी स्थापना 1 मार्च, 1988 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक
http://www.nasscom.in/sites/default/files/media_pdf/rp-chairman-appointed.pdf
http://www.newindianexpress.com/business/2018/apr/10/wipros-rishad-premji-appointed-new-nasscom-chairman-1799634.html