बैंक ऑफ बड़ौदा बना देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक

Bank of Baroda becomes country’s second-largest PSB

प्रश्न-1अप्रैल, 2019 को किन बैंकों के विलय से बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, अस्तित्व में आया?
(a) बैंक ऑफ इंडिया एवं देना बैंक
(b) देना बैंक एवं सिंडीकेट बैंक
(c) केनरा बैंक एवं देना बैंक
(d) देना बैंक एवं विजया बैंक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक (सरकारी) क्षेत्र का देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना।
  • इसमें देना बैंक और विजया बैंक का विलय होने के बाद ऐसा हुआ।
  • विलय के बाद अब देश भर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 9,500 शाखाएं, 13,400 एटीएम और 85,000 से अधिक कर्मचारी होंगे।
  • यह बैंक अब 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं देगा।
  • विलय के बाद एकीकृत बैंक ने 15 लाख करोड़ रुपये की बैलेंस शीट के साथ काम करना शुरू किया है।
  • बैंक के पास लगभग 8.75 लाख करोड़ रुपये का जमा है।
  • जबकि उसने 6.25 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया हुआ है।
  • विलय की योजना के अनुसार, विजया बैंक को अपने 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर और देना बैंक को 110 शेयर मिले।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई, 1908 में सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय द्वारा की गई थी।
  • इसका मुख्यालय बडोदरा (गुजरात) में है।
  • वर्तमान में पी.एस. जयकुमार इसके प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में उसके सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india/bank-of-baroda-is-second-most-profitable-public-sector-bank/story-OWLFMdInwEFQI8VnTUUfJK.html