अंतरराष्ट्रीय रोमा दिवस, 2019

international roma day 2019

प्रश्न-प्रति वर्ष अंतरराष्ट्रीय रोमा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 अप्रैल
(b) 6 अप्रैल
(c) 8 अप्रैल
(d) 9 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2019 को यूरोपीय रोमा अधिकार केंद्र (European Roma Rights Centre) सहित पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय रोमा दिवस मनाया गया।
  • रोमा यूरोप का सबसे वंचित जातीय समूह है। जिसके मौलिक अधिकारों का अभी भी नियमित रूप से उल्लंघन किया जा रहा है।
  • रोमा जातीय समूह नस्लवारी हिंसा का शिकार है और यूरोप में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं सार्वजनिक और सामाजिक सेवाओं में इस समूह के साथ भेदभाव किया जाता है।
  • द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रोमा पीड़ितों को विश्वभर में इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, इस दिन को रोमानी संस्कृति के साथ मनाया जाता है और रोमानी लोगों के समक्ष आने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाता है।
  • वर्ष 1990 में पोलैंड में आयोजित चौथे विश्व रोमानी कांग्रेस के दौरान 8 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय रोमा दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.errc.org/cikk.php?cikk=2740
https://www.dw.com/en/international-roma-day/a-16727421
https://www.state.gov/secretary/remarks/2019/04/290942.htm