बैंकों के SLR नियम में सरलता

Good news for banks from RBI; This is how it helps your loan EMIs

प्रश्न-हाल ही में RBI द्वारा बैंकों SLR नियम को सरल किया गया। अब तरलता संकट से निपटने के लिए बैंक SLR में रखी अपनी जमा पूंजी में से कितने प्रतिशत निकाल सकते हैं?
(a) 15 प्रतिशत
(b) 13 प्रतिशत
(c) 17 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार के सामने तरलता संकट के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
  • जिसके तहत अब तरलता संकट से निपटने के लिए बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (SLR) में रखी अपनी जमा पूंजी में से 15 प्रतिशत निकाल सकते हैं ताकि वे तरलता भंडार अनुपात (LCR) की अपनी जरूरत को पूरा कर सकें।




  • अभी तक यह सीमा 13 प्रतिशत थी।
  • SLR में दी जा रही ये राहत एक अक्टूबर से लागू होगी।
  • SLR नियम को सरल बनाने के साथ ही ने RBI उपरोक्त तिथि से सरकारी प्रतिभूतियों की दोबारा से खरीद-फरोख्त को प्रारंभ करने के संकेत दिए।
  • जिससे सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी (तरलता) बनी रहेगी।

संबंधित लिंक…
https://www.zeebiz.com/personal-finance/news-good-news-for-banks-from-rbi-this-is-how-it-helps-your-loan-emis-65019