बाढ़ पूर्वानुमान और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (FFEWS)

Kolkata Gets India's First Comprehensive City-Level Flood Forecasting and Warning System

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस शहर में ‘बाढ़ पूर्वानुमान और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली’ (FFEWS) की स्थापना की गई?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) कोच्चि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2018 को कोलकाता नगर निगम (KMC) द्वारा भारत के प्रथम ‘बाढ़ पूर्वानुमान और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली’ (FFEWS-Flood Fore-casting and Early Warning System) की स्थापना कोलकाता शहर में की गई है।
  • इस चेतावनी प्रणाली से शहर में बाढ़ आपदा संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी जो आपदा प्रबंधन की दक्षता में वृद्धि करेगी। इस प्रकार आर्थिक क्षति, मानव जीवन पर प्रभाव में कमी और बाढ़ सुरक्षा व जागरूकता में वृद्धि होगी।




  • एशियाई विकास बैंक द्वारा इस प्रणाली के विकास व स्थापना में कोलकाता नगर निगम को 1 मिलियन डॉलर की तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गई।
  • ध्यातव्य है कि एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना वर्ष 1960 के दशक में, 19 दिसंबर, 1966 को मनीला, फिलीपींस में की गई थी।

[सचिन कुमार वर्मा ]

संबंधित लिंक…
https://www.adb.org/news/kolkata-gets-indias-first-comprehensive-city-level-flood-forecasting-and-warning-system