बेल्ट एंड रोड फोरम की द्वितीय बैठक

2nd Belt and Road Forum
प्रश्न-हाल ही में चीन के किस शहर में बेल्ट एंड रोड फोरम की द्वितीय बैठक आयोजित की गई?
(a) बीजिंग
(b) शंघाई
(c) शिआन
(d) नानजिंग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में चीन के बीजिंग शहर में बेल्ट एंड रोड फोरम की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।
  • वन बेल्ट, वन रोड (ओबीओआर) के तहत बनने वाले पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारे का भारत ने अपनी संप्रभुता का हनन और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताते हुए इसका विरोध किया।
  • ध्यातव्य है कि वन बेल्ट-वन रोड परियोजना पाक-अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है।
  • उपर्युक्त कारणों से भारत ने बेल्ट एंड रोड फोरम की बैठक में भाग नहीं लिया।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारे (सीपीइसी) की तरह भारत-बांग्लादेश-चीन एवं म्यांमार (बीसीआइएम) के मध्य रेल एवं सड़क संपर्क परियेाजना थी।
  • दरअसल यह कॉरिडोर चीनी शहर काशगर को अरब सागर पर पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है।
  • बीसीआइएम परियोजना भारत के कोलकाता, चीन के कुनमिंग, म्यांमार के मंडाले और बांग्लादेश के ढाका और चटगांव को आपस में जोड़ने के लिए थी।
  • लगभग 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष तथा 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों की इस बैठक में चीन ने बेल्ट एंड रोड परियोजना सूची से बांग्लादेश-चीन-भारत म्यांमार (बीसीआइएम) आर्थिक गलियारे को हटा दिया है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • बेल्ट एंड रोड परियोजना वर्ष 2013 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा शुरू की गई थीं।
  • इसे सिल्क् रोड इकोनॉमिक बेल्ट के साथ 21वीं सदी की समुद्री सिल्क रोड (वनबेल्ट-वन रोड) के रूप में भी जाना जाता है।
  • इस परियोजना के माध्यम से चीन सड़कों, रेल, बदंरगाह, पाइपलाइन तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को जमीन एवं समुद्र मार्ग से एशिया-यूरोप तथा अफ्रीका को जोड़ने के लिए प्रारंभ किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.beltandroadforum.org/english/

https://thediplomat.com/2019/04/who-is-and-who-isnt-attending-chinas-2nd-belt-and-road-forum/