15, 600 वर्ष पुराना मनुष्य का पदचिह्न

15,600-Year-Old Human Footprint
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किस देश के वैज्ञानिकों ने 15,600 वर्ष पुराने मनुष्य के पदचिह्न के खोज की पुष्टि की?
(a) चिली
(b) अर्जेंटीना
(c) ब्राजील
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में चिली के वैज्ञानिकों ने जानकारी प्रदान की कि चिली में वैज्ञानिकों की एक टीम ने 15,600 वर्ष पुराना पदचिह्न (Foot Print) खोजा है।
  • यह पदचिह्न अमेरिका में मनुष्य की उपस्थिति का ऐसा पहला संकेत है।
  • यह शोध वैज्ञानिक पत्रिका पीएलओएस-वन (PLOS-ONE) में प्रकाशित है।
  • इस पदचिह्न को वैज्ञानिकों ने वर्ष 2010 में ही चिली के दक्षिणी भाग में स्थित ओसोर्नो (OSORNO) शहर में एक पुरातात्विक स्थल पर खोजा था।
  • लेकिन यह पदचिह्न किसका है, इसकी पुष्टि वैज्ञानिकों द्वारा कार्बन डेटिंग के माध्यम से करने में वर्षों लग गए।
  • यह पदचिह्न मनुष्य का है इसकी पुष्टि पेलियोन्टोलॉजिस्ट करेन मोरेनो और भू-विज्ञानी मारियो पिनो ने की है।
  • हाल ही में ओसोर्नो के दक्षिण में एक स्थल पर लगभग 1000 वर्ष पुराना पदचिह्न प्राप्त हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

https://www.geek.com/news/15600-year-old-human-footprint-in-chile-is-oldest-ever-found-in-americas-1784998/

https://phys.org/news/2019-04-footprint-chile-oldest-americas-scientists.html

https://www.reuters.com/article/us-chile-footprint/oldest-human-footprint-found-in-the-americas-confirmed-in-chile-researcher-idUSKCN1S22D9