‘सुरक्षित शहरी कार्यक्रम’ की समीक्षा

Safe City Project
प्रश्न-सुरक्षित शहरी कार्यक्रम (Safe City Programme) को प्रारंभ में कितने शहरों में शुरू किया गया था?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2018 में प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ‘सुरक्षित शहरी कार्यक्रम (Safe City Programme) शुरू करने के एक वर्ष बाद भी महिला सुरक्षा की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ हैं।
  • इस कार्यक्रम हेतु निर्धारित फंड का अनुचित प्रयोग भी किया गया हैं।
  • यह कार्यक्रम सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
  • इस कार्यक्रम का क्रियांवयन केंद्रीय गृह मंत्रालय महिला और बाल विकास मंत्रालय, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के संबंधित नगर निगम और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पुलिस आयुक्तों और सिविल सोसायटी संगठनों के साथ मिलकर कर रहा है।
  • प्रारंभ में इस कार्यक्रम को 8 शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ में शुरू किया गया था।
  • नवंबर, 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्भया फंड योजना के तहत कुल 194.44 करोड़ रुपये की लागत राशि से लखनऊ के लिए सुरक्षित शहरी परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी।
  • यह केंद्र प्रायोजित परियोजना है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 60:40 के अनुपात में है।
  • फरवरी, 2019 में निर्भय फंड स्कीम के लिए अधिकारियों की अधिकार प्राप्त समिति ने इन आठ चयनित महानगरीय शहरों में इस परियोजना हेतु कुल 2919.55 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की थी।
  • इस योजना के अंतर्गत अपराध के हॉट-स्पॉट को चिह्नित किया जाता है और ऐसे स्थलों पर सीसीटीवी कवरेज, ड्रोन आधारित निगरानी, ऑटोमेटेड नेबर प्लेट रीडिंग का उपयोग किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188078

https://www.thehindu.com/opinion/op-ed/the-long-wait-for-safety/article26959263.ece

https://www.thehindu.com/news/national/safe-city-plan-for-women-to-kick-off-in-eight-cities/article20667451.ece