बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2008 में संशोधन

प्रश्न-10 दिसंबर, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2008 में संशोधनों को स्वीकृति दी। इससे संबंधित निम्न कथनों में से कौन-से कथन सत्य हैं-
(1) इस विधेयक का उद्देश्य बीमा कानून के अप्रचलित एवं अनावश्यक प्रावधानों को हटाना है।
(2) यह बीमा क्षेत्र को बीमाकृत (Insured) के कल्याण हेतु अधिक सक्षम बनाएगा।
(3) बीमा कानून पर बनी राज्य सभा की प्रवर समिति बीमा क्षेत्र में 49% की विदेशी निवेश सीमा की सिफारिश की है।
(4) राज्य सभा की इस प्रवर समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी हैं।
विकल्प

(a) 1, 2 और 4 (b) 1, 3, और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, और 3
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2008 में संशोधन तथा राज्य सभा में प्रस्तुतिकरण को स्वीकृति दी।
  • यह विधेयक बीमा कानून के अनावश्यक एवं अप्रचलित कानूनों को हटाने हेतु है।
  • डॉ. चंदन मित्रा की अध्यक्षता वाली राज्य सभा की प्रवर समिति ने बीमा क्षेत्र में 49% की समग्र विदेशी निवेश सीमा की सिफारिश की है।
  • बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की वर्तमान सीमा 26% है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=113083
http://www.prsindia.org/billtrack/the-insurance-laws-amendment-bill-2008-78
http://www.business-standard.com/article/news-cm/cabinet-approves-amendments-to-the-insurance-laws-amendment-bill-2008-114121100308_1.html