मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2014

प्रश्न-मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2014 का महिला एकल खिताब किसने जीता है?
(a) पी.वी. सिन्धु
(b) साइना नेहवाल
(c) ज्वाला गट्टा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • मकाउ ओपन बैडमिंटन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड-2014 का आयोजन 25 नवंबर से 30 नवंबर, 2014 के बीच मकाऊ में संपन्न हुआ।
  • 30 नवंबर, 2014 को भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिन्धु ने मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल का खिताब जीत लिया।
  • पी.वी. सिन्धु ने यह खिताब दक्षिण कोरिया की ह्यो मिन किम को 45 मिनट तक चले मैच में 21-12 व 21-17 से पराजित करके जीत लिया।
  • मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 2006 से ही मकाऊ में किया जाता है, जिसकी पुरस्कार राशि 1,20,000 डॉलर है।
  • प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब सांग जू (Xue Song), चीन ने जीता।
  • पुरुष डबल्स का खिताब क्रिसनान्टा डेनी बावा तथा त्रियाचार्ट चायुत (दोनों सिंगापुर) ने जीता।
  • महिला डबल्स का खिताब डोंगनी यू, तथा झियोहान यू (दोनों चीन) ने जीता तथा मिक्स्ड डबल्स के विजेता सुबक्तियर इडी व इमेन्युअल विडजाजा ग्लोरिया (दोनों इंडोनेशिया) रहे।
  • ध्यातव्य है कि पी.वी. सिन्धु पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2013 में चीन के ग्वांग्झू में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=036A94D4-C8DF-4E1B-A02E-4F623422DF93
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=21437