बिहार-नेपाल बस सेवा

First ever bus services between Bihar and Nepal flagged off

प्रश्न-बिहार-नेपाल बस सेवा का प्रारंभ कहां से किया गया?
(a)  पटना
(b) बोधगया
(c)  काठमांडू
(d) जनकपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और नेपाल के मध्य बस सेवा का शुभारंभ पटना से किया।
  • यह बिहार एवं नेपाल के मध्य पहली बस सेवा है।
  • बिहार सरकार एवं नेपाल सरकार के मध्य हस्ताक्षरित अनुबंध के आधार पर प्रारंभ यह बस सेवा बोधगया से काठमांडू एवं पटना से जनकपुर के लिए प्रारंभ की गई है।
  • यह सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड पर आधारित है।
  • इसके परिणामस्वरूप बिहार एवं नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा साथ ही भारत एवं नेपाल के मध्य रिश्तों को मजबूती मिलेगी।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/first-ever-bus-services-between-bihar-and-nepal-flagged-off-118091200079_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/cm-flags-off-bus-service-to-kathmandu-and-janakpur/articleshow/65774469.cms
https://cm.bihar.gov.in/users/downloadrelease.aspx?id=4646