उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह

228 National Awards will be given for outstanding works in RD schemes tomorrow

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों हेतु 228 पुरस्कार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था?
(a)  परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) मानव संशोधन मंत्रालय
(c)  ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
  • इस समारोह में ग्रामीण विकास योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 228 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
  • उत्कृष्ट कार्यों को पहचानने और भविष्य में बेहतर कार्यान्वयन और प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
  • 2017-18 में ग्रामीण विकास मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों का राज्यों जिलों खंडो संगठनों और व्यक्तियों द्वारा उत्कृष्ट निष्पादन चयन का आधार है।
  • इस मंत्रालय द्वारा सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए तथा सरकार की गरीब समर्थक पहल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 7 प्रमुख कार्यक्रमों को नामांकन के लिए चुना गया था।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 44.54 लाख घरों का निर्माण किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है।
  • इसी दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन सड़कों का निर्माण किया गया उनकी कुल लंबाई में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों से आगे है।
  • पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश का वर्ष 2017-18 के दौरान एमजीएनआरआईजीएस के तहत अभिसरण एवं आजीविका वृद्धि वर्ग में बेहतर प्रदर्शन रहा।
  • मिजोरम का निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का प्रतिशत सबसे अधिक रहा।

लेखक-धीरेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://rural.nic.in/press-release/228-national-awards-will-be-given-outstanding-works-rd-schemes-tomorrow
http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183359