बिमल जालानःआर्थिक पूंजी ढांचों के विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख

प्रश्न-RBI द्वारा किसकी अगुवाई में आर्थिकपूंजी ढांचे पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है?
(a) बिमल जालान
(b) डी. सुब्बाराव
(c) रघुराम राजन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2018 कोRBI के द्वाराRBI के पूर्व गवर्नर बिमल जालान कीअगुवाई में आर्थिक पूंजी ढांचे(Economic Capital Framework) परएक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया।
  • जिससे कि सरकार को शेष राशि को सौंपने के लिए उसके(RBI के) भंडार(Reserve) की मात्रा का सुझाव दिया जासके।
  • समिति अपनी पहली बैठक की तारीख से90 दिनों के भीतरअपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी।
  • पूर्व सचिव राकेश मोहन को समिति का उपाध्यक्ष नामित किया गया है।
  • छः सदस्यीय पैनल में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग तथाRBI के डिप्टी गवर्नर एन. एस. विश्वनाथन भी शामिल होंगे।
  • जबकि पैनल के अन्य दो सदस्य भरत दोशी तथा सुधी मांकड़ हैं।
  • ध्यातव्य है कि विशेषज्ञ समिति का गठनRBI औरसरकार के बीच एक विवादास्पद मुद्दे(Reserve Fund) के बाद कियाजा रहा है।
  • जिसमें RBI पर यह आरोप लगा था कि वह किसीभी अन्य केंद्रीय बैंक की तुलना में ज्यादा रिजर्व रख रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=45826
https://www.firstpost.com/business/rbi-constitutes-committee-on-economic-capital-framework-appoints-former-governor-bimal-jalan-as-chairman-5794781.html https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/former-rbi-governor-bimal-jalan-to-head-economic-capital-framework-committee/articleshow/67259692.cms
https://www.republicworld.com/india-news/economy/big-former-rbi-governor-bimal-jalan-to-chair-key-committee-on-economic-capital-framework-ecf-has-90-days-to-submit-report