इजरायली संसद द्वारा मारिजुआना का निर्यात अनुमन्य

प्रश्न-हाल ही में इजरायल की संसद में किसकेनिर्यात को सर्वसम्मति से अनुमति प्रदान किया?
(a) मेडिकल मारिजुआना
(b) वाइन
(c) कोकोआ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2018 को इजरायल की संसद के द्वारामेडिकल मारिजुआना के निर्यात हेतु कानून को मंजूरी दे दी गई।
  • इस कदम से नीदरलैंड्स और कनाडा के बाद इजरायल तीसरा ऐसा देश बन जाएगाजो अपने मेडिकल कैनाबीस (CAN-NABIS) को वैश्विक स्तर पर ले जाएगा।
  • इजरायल की मेडिकल कैनाबीस कंपनी ICAN के अनुसार, कैनाबीस का वैश्विक उद्योग अगले पांच वर्षों में33 बिलियन डॉलर परपहुंच जाएगा।
  • मारिजुआना एक मादक पदार्थ है, अतः इसके कालाबाजारी की संभावनाओं केमद्देनजर काफी समय से इसके निर्यात पर पाबंदी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.washingtonpost.com/world/middle_east/israel-to-allow-medical-marijuana-exports/2018/12/26/30f0c78a-0920-11e9-8942-0ef442e59094_story.html?noredirect=on&utm_term=.6d3cd9f7cdd1
https://www.fredericksburg.com/news/news-wire/israel-to-allow-medical-marijuana-exports/article_433becae-f35d-573c-9aa0-a6e513c6a2c2.html
https://www.forbes.com/sites/sarabrittanysomerset/2018/12/27/israeli-parliament-passes-bill-allowing-export-of-medical-marijuana/#2e31acfd505e